मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को ऐलान किया कि 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होंगे। करण ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “यह आधिकारिक है। पुनीत मल्होत्रा फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं, जिसमें टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे।”
टाइगर अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का इंतजार कर रहें हैं। वह ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार भी किया है।
‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके निर्माता हीरू यश जौहर हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्श्न और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज इंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है।
‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि वह इस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने पुनीत मल्होत्रा और टाइगर को शुभकामनाएं दीं।
-आईएएनएस