फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
इस संबंध में अमिताभ बच्चन ने शनिवार को देर रात ट्वीट किया और उसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया से शेयर की।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अमिताभ बच्चन शीघ्र स्वस्थ होने की बात कर रहे हैं और नानावती अस्पताल के डॉक्टर नर्सों की तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन, अराध्या बच्चन और जय बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। हालांकि, जानकारों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह निश्चित होने के लिए उनकी दूसरे राउंड की जांच की जाएगी।