मुंबई। भले ही, इनदिनों आरबीआई की प्रिंटिंग मशीनें नोट छापने में चूक रहीं हो। लेकिन, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल निरंतर बॉक्स ऑफिस पर रुपया छाप रही है।
जी हां, फिल्म ‘दंगल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 345.3 करोड़ रुपये कमाई करके हिंदी फिल्मों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस आंकड़े को छूते ही आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल ने आमिर खान की पिछली फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
फिल्म दंगल को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही प्रतिक्रिया से फिल्म निर्माता निर्देशक बागोबाग हैं। दरअसल, फिल्म ने 8 जनवरी को 14.33 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 345.3 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया।
डिज्नी इंडिया, स्टूडियो के उपाध्यक्ष अमृता पांडेय ने कहा, “दंगल डिज्नी पर हमारे लिए एक बहुत ही विशेष फिल्म है, आमिर खान और पूरी कॉस्ट और क्रू सभी खास हैं। यह हमारी आमिर के साथ नौंवी फिल्म है और दंगल के साथ हमने अपना पीके का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आमिर ने अपनी हर फिल्म के साथ एक नया मानक स्थापित किया है।”
-आईएएनएस