मुम्बई। अभिनेता शाह रुख खान और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म डियर जिंदगी ने नोटबंदी के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यवसाय किया और सिने दर्शकों के साथ साथ फिल्म समीक्षकों का भी दिल जीता।
लेकिन, डियर जिंदगी निर्माता निर्देशक पर नकल करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार एबीसी स्टूडियो शो बीइंग इरिका के निर्माता द टैंपल स्ट्रीट प्रोडक्शन की तरफ से डियर जिंदगी के निर्माताओं को कानूनी नोटिस मिला है। हालांकि, गौरी शिंदे का कहना है कि इस तरह का शो अब तक उन्होंने देखा ही नहीं है।
गौरतलब है कि 25 नवंबर को रिलीज हुई डियर जिंदगी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन के अंदर 64 करोड़ से अधिक रुपये का कारोबार कर लिया। हालांकि, इस दौरान कहानी 2 और बेफिक्रे जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज हुई।