मुम्बई। एमटीवी अवार्ड समारोह की कवरेज करते हुए डेली मेल ने समारोह में उपस्थित मेहमानों के पहनावे पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।
दरअसल, इस पुरस्कार समारोह में उपस्थित कलाकारों में से ज्यादातर ने अंगप्रदर्शन को बढ़ावा देते हुए कपड़े पहने हुए थे। डेली मेल में प्रकाशित फोटोओं से साफ झलक रहा है कि कोई अपने स्तन दिखाने में मशगूल था तो कोई अपना पूरा जिस्म।
हालांकि, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहनावा अन्य कलाकारों से काफी बेहतरीन था। फिर आप सोच रहे होंगे कि डेली मेल ने दीपिका को बॉलीवुड ब्लंडर क्यों लिखा?
बॉलीवुड ब्लंडर के बाद डेली मेल ने जो लिखा, उस पर भी गौर करनी होगी। दरअसल, डेली मेल ने दीपिका पादुकोण की फोटो लगाते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बॉलीवुड ब्लंडर: भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शानदार हो सकती हैं, लेकिन उनका दलदल हरा ब्रालेट और स्कर्ट कॉम्बो उनकी सनसनी बनावट के लिए कुछ खास नहीं है।’
इस मौके पर सबसे अधिक अंगप्रदर्शन करता लिबास इलेत्रा लेम्बोर्गिनी ने पहना हुआ था, जिसका पूरा बदन पारदर्शी कपड़ों से बाहर झांक रहा था।
आपकी नजर में दीपिका पादुकोण कैसी लग रही हैं इस पहनावे में ?नीचे प्रतिक्रिया दे सकते हैं।