मुंबई। अवसाद का सामना कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसे लेकर जागरूकता अभियान शुरू करेंगी, ताकि लोग इससे उबर सकें। दीपिका अपने गैर-सरकारी संगठन ‘द लाइव लव लाफ फाउंडेशन’ (टीएलएलएलएफ) के जरिये अवसाद के बारे में जागरूकता फैलाएंगी।
‘यू आर नॉट अलोन’ शीर्षक के इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों तथा शिक्षकों में तनाव दूर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
दीपिका ने कहा, “पिछले साल मैंने अवसाद से उबरने के बारे में बताया था। मुझे लगा कि जिस स्थिति से मैं गुजरी, उससे किसी अन्य को नहीं गुजरना चाहिए और इसलिए मैंने ‘यू आर नॉट अलोन’ लांच करने का फैसला किया। हमारा उद्देश्य छात्रों तथा शिक्षकों में चिंता व अवसाद की पहचान कर उसे दूर करना है।”
दीपिका इस साल अपने इस कार्यक्रम के जरिये 500 से अधिक स्कूलों में जागरूकता फैलाएंगी।
दीपिका ने कहा, “हमारा मानना है कि युवावस्था में होने वाली मानसिक बीमारियों को स्कूली जीवन में पेश आने वाली भावनात्मक व मानसिक परेशानियों को दूर कर रोका जाता सकता है।” (आईएएनएस)