मुम्बई। पद्मावत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म, जो सपना दीदी के जीवन पर आधारित है, के शूट की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
1980 के दशक की मशहूर माफिया डॉन सपना दीदी, जिसका असली नाम अशरफ खान था, के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण दबंग महिला सपना दीदी का किरदार अदा करेंगी।
मीडिया से बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘फिलहाल, मेरे पास पद्मावत की सफलता का जश्न मनाने के लिए समय नहीं है। मैं अपनी अगली फिल्म, जो सपना दीदी के जीवन पर आधारित है, के लिए तैयारी शुरू करने जा रही हूं।’
इरफान खान के साथ दूसरी पर स्क्रीन शेयर करने जा रहीं दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मैं फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हूं। यह एक सत्य कहानी है, जो काफी रोचक है। फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं हुआ।’
फिल्म का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा का बैनर कृअर्ज एंटरटेनमेंट करने जा रहा है। यह फिल्म मशहूर अपराध संवाददाता एस हुस्सैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स आॅफ मुम्बई पर आधारित है।