Tom Holland की Spider-Man 4 की रिलीज़ में देरी

0
15013

स्पाइडर-मैन के प्रशंसकों के लिए बेचैनी बढ़ाने वाली ख़बर सामने आई है। टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की अगली ‘स्पाइडर-मैन 4’ (Spider-Man 4) फिल्म अब थोड़ा देर से सिनेमाघरों में आएगी।

Spider Man 4
Spider Man 4

सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) ने शुक्रवार को घोषणा की कि यह बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म अब 31 जुलाई, 2026 को रिलीज़ होगी, जो पहले की घोषित तारीख से एक हफ्ता बाद है। इस फिल्म का निर्देशन डेस्टिन डेनियल क्रेटन (Destin Daniel Cretton) कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ (Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings) बनाई थी।

रिलीज़ डेट में बदलाव करने का कारण क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म ‘द ओडिसी’ (The Odyssey) से टकराव से बचना है। इस फिल्म में भी टॉम हॉलैंड (Tom Holland) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह 17 जुलाई, 2026 को रिलीज़ होगी। यूनिवर्सल पिक्चर्स (Universal Pictures) की इस भव्य फिल्म में मैट डेमन (Matt Damon), ऐनी हैथवे (Anne Hathaway), ज़ेंडाया (Zendaya), लुपिता न्योंगो (Lupita Nyong’o), रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) और शार्लीज़ थेरॉन (Charlize Theron) जैसे बड़े सितारे नज़र आएंगे।

31 जुलाई, 2026 को ही पैरामाउंट (Paramount) की एनिमेटेड फिल्म ‘पॉ पेट्रोल 3’ (Paw Patrol 3) भी रिलीज़ हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

टॉम हॉलैंड (Tom Holland) आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) में अपने लोकप्रिय किरदार में नज़र आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1.9 अरब डॉलर की ज़बरदस्त कमाई की थी। उस फिल्म का निर्देशन जॉन वॉट्स (Jon Watts) ने किया था, जिन्होंने इससे पहले ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिंग’ (Spider-Man: Homecoming) और ‘स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम’ (Spider-Man: Far From Home) भी बनाई थी।

नई ‘स्पाइडर-मैन’ (Spider-Man) फिल्म की कहानी को एरिक समर्स (Erik Sommers) और क्रिस मैकेना (Chris McKenna) ने लिखा है, जो ‘नो वे होम’ (No Way Home) के लेखक भी थे।

मार्वल (Marvel) के प्रशंसकों के लिए अगले साल ‘थंडरबोल्ट्स’ (Thunderbolts) और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ (The Fantastic Four: First Steps) जैसी बड़ी फिल्में भी आ रही हैं। वहीं, 2027 में ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ (Avengers: Doomsday) रिलीज़ होगी, जिसमें खबरों के मुताबिक रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) डॉक्टर डूम (Doctor Doom) के रूप में नज़र आएंगे।

इसके अलावा, टॉम हॉलैंड (Tom Holland) जल्द ही ऑस्टिन बटलर (Austin Butler) के साथ ‘अमेरिकन स्पीड’ (American Speed) नाम की क्राइम फिल्म में भी दिखेंगे, जिसे अमेज़न एमजीएम स्टूडियो (Amazon MGM Studios) बना रहा है।