मुम्बई। फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भले ही सलमान खान प्रियंका चोपड़ा को पाने के लिए हर पैंतरा अजमाते हुए नजर आए हों। लेकिन, हाल में अभिनेता सलमान खान ने एक निजी टेलीविजन शो पर ऐसी टिप्पणी की, जो प्रियंका चोपड़ा को अप्रत्यक्ष रूप से नंबर 2 पर फेंकती है।
जी हां, मौका था बिग बॉस 10 के शुरू होने का। इस शो में बॉलीवुड से हॉलीवुड में कदम रखने जा रही दीपिका पादुकोण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सलमान खान ने दीपिका पादुकोण का परिचय देते हुए कहा, ‘भारत की पहली और अंतरराष्ट्रीय एक्शन क्वीन।’ साथ ही सलमान खान ने दीपिका पादुकोण के एक्शन की खूब तारीफ की।

इस पर हैरत में पड़ी दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा, सच में। तो सलमान खान ने मुस्कराते हुए जवाब देते हुए कहा, ‘हां, मैं सच में ऐसा कह रहा हूं।’
लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ अभी रिलीज भी नहीं हुई, और दीपिका पादुकोण उसका ही प्रोमोशन करने यहां पहुंची थीं। मगर, प्रियंका चोपड़ा तो क्वांटिको सीरीज में लंबे समय से कर रही हैं, जिसमें एक्शन भरपूर है।

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा बेवॉच नामक फिल्म कर रही हैं, जिसमें विलेन की भूमिका है। ऐसे में सलमान खान का दीपिका पादुकोण को भारत की पहली और अंतरराष्ट्रीय एक्शन क्वीन कहना, कहीं न कहीं प्रियंका चोपड़ा के अभिनय को कमतर गिनना है। बाकी तो सलमान खान ही जानें।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।












