मुंबई। अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘ढिशूम’ में सह-कलाकार जॉन अब्राहम के साथ अंडरवियर पहने दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म का अंडरवियर सीक्वेंस काफी मजेदार था।
फिल्म के ट्रेलर लांच पर बुधवार को वरुण ने अंडरवियर सीक्वेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “यह काफी मजेदार था। यह मस्त था। इसमें जॉन भी हैं तो यह आपको अच्छी प्रेरणा देगा। हम बहुत खुश थे।”
फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना कमीज की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह लाल रंग का ट्रैक पैंट पहने वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘ढिशूम’ के प्रशिक्षण का अनुभव कठिन और मजेदार था। मैंने एक ही समय में अपनी मासपेशियां बढ़ाई और वसा कम किया।” साथ फिल्म ‘बदलापुर’ के अभिनेता ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपने ट्रेनर की प्रशंसा की।
वरुण के भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनी ‘ढिशूम’ में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज, अक्षय खन्ना और साकिब सलीम जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।
-आईएएनएस