ट्रंप की जीत पर भड़के महेश भट्ट, और कह डाला ट्रंप को कुत्‍ता!

0
279

मुम्‍बई। भारतीय सिने जगत की बहुत सारी हस्‍तियों ने हिलेरी क्‍लिंटन के पक्ष में सोशल मीडिया पर प्रचार किया था, जिनमें सलमान खान, जावेद अख्‍तर और महेश भट्ट भी शामिल थे।

लेकिन, जैसे ही हिलेरी क्‍लिंटन के हारने का समाचार विश्‍व भर में प्रसारित हुआ, वैसे ही बॉलीवुड के फिल्‍मकार महेश भट्ट ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ समझदार सलाहकार प्रबल होंगे और ट्रंप व उसके सहयोगियों को समझाएंगे कि हर कुत्‍ते का एक दिन आता है।’

Mahesh Bhatt

महेश भट्ट ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा कि अमेरिका पागलपन की अपनी सबसे खराब ऐतिहासिक अवधियों में से एक में प्रवेश कर गया है।

फिल्‍मकार महेश भट्ट के इन ट्वीटों पर यूजर्स ने अपनी भड़ास जमकर निकाली है। कोई महेश भट्ट को सेक्‍सी डायरेक्‍टर कह रहा है तो कोई पूछा रहा है कि आप वहां के नागरिक नहीं तो आपको क्‍यों दिक्‍कत हो रही है।

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि सही बात है अब तो आपके लिए पाकिस्‍तान ही सहारा है। एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि महेश भट्ट बहुत दुख की बात है कि आप लोकतंत्र में परिणाम को स्वीकार नहीं कर सकते… कोई बात नहीं, जल्द ही ट्रम्प मुसलमानों प्रतिबंधित करेगा जैसे नरेंद्र मोदी ने 500-1000 रुपये के नोट को प्रतिबंधित किया है।