मुंबई | फिल्म ‘बंगिस्तान’ में पुलकित सम्राट के सह-कलाकार अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा है कि पुलकित के भोले चेहरे पर न जाएं।
हिंदी मूवी चैनल, एंड पिक्चर्स पर शनिवार को फिल्म के प्रीमियर से पहले रितेश ने कहा, “पुलकित मासूम से दिखते हैं, लेकिन उनके भोले चेहरे पर न जाएं। वह सेट पर अपने मासूम चेहरे को लेकर मशहूर हैं। मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया है। यहां तक कि बाद में भी हमने साथ समय व्यतीत किया है।”
रितेश ने पुलकित के मजाकिया अंदाज की काफी सराहना की।
उन्होंने कहा, “जब आप ‘बंगिस्तान’ देखेंगे तो आप पुलकित की कॉमेडी का सहज रूप देखेंगे। इसमें वह तेज तर्रार प्रवीण चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं, जिसे उन्होंने बड़ी खूबसूरती से निभाया है।”
करण अंशुमान द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित फिल्म में पुलकित ने बखूबी शूटिंग का आनंद लिया।
अभिनेता टीवी पर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। (आईएएनएस)