आइटम नहीं, ‘प्रमोशनल या स्पेशल’ सॉन्‍ग कहें : जरीन

0
203

नई दिल्ली। अभिनेत्री जरीन खान ने बताया कि उन्हें आइटम सॉन्ग का मतलब पता नहीं है और न ही यह पता है कि क्यों इसे यह नाम दिया गया।

‘केरेक्टटर ढीला’ और ‘रेड्डी’ जैसे गीतों में सुपरस्टार सलमान खान संग नजर आ चुकीं जरीन फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘वीरप्पन’ के प्रचारक गीत ‘खल्लास विरप्पन’ में देखा गया, जिसमें उनके नए अंदाज को काफी सराहा गया।

Zareen Khan 001
जरीन ने आईएएनएस से कहा, मैंने ‘खल्लास’ इसलिए किया, क्योंकि यह गीत मुझे पसंद आया। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ‘खल्लास’ फिर बनाने का अवसर मिला। मुझे आइटम सॉन्ग का मतलब पता नहीं और न ही यह पता है कि क्यों किसी गीत को ‘आइटम’ सॉन्ग कहा जाता है।

‘हेट स्टोरी 3’ की अभिनेत्री का कहना है कि इसे ‘प्रमोशनल या स्पेशल’ कहा जाना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा व्यक्ति करता है जो फिल्म का हिस्सा नहीं है।

उन्होंने कहा, “इसे प्रमोशनल या स्पेशल सॉन्ग कहा जाना चाहिए, चूंकि इसे ऐसा व्यक्ति करता है जो फिल्म का हिस्सा नहीं है।”

जरीन को साई कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में देखा जाएगा।

-आईएएनएस