मुंबई| वर्ष 2002 में विवादास्पद फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ में मनीषा कोइराला के साथ काम कर चुके फिल्म निर्देशक शशिलाल नायर बोल्ड फिल्म में फिल्मकार कमल अमरोही के पोते मशहूर अमरोही का निर्देशन करने को तैयार हैं।
शशिलाल नायर ने कहा कि नई फिल्म ‘नागरिक’ एक आम आदमी की प्रेम कहानी है। इसमें दक्षिण की एस्टर नोरोंहा भी प्रमुख भूमिका में हैं। कमाल अमरोही पिक्च र्स के बैनर तले ताजदार अमरोही द्वारा निर्मित फिल्म 2016 के मध्य में रिलीज होगी।
‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ के बाद लंबे अंतराल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरी पहली फिल्म के साथ जो भी विवाद हुआ मैं उससे दुखी था। मैं बहुत उदास था और थोड़ी आराम चाहता था। मेरा मानना है कि फिल्म पर अनावश्यक रूप से विवाद हुआ।”
शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘वन 2 का 4’ का निर्देशन कर चुके नायर ने 1993 की फिल्म ‘अंगार’ में सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। (आईएएनएस)