मुम्बई। टेलीविजन अभिनेता शरद मल्होत्रा, जो कसम…तेरे प्यार की में ऋषि का किरदार अदा कर रहे हैं, जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी नयी फिल्म एक तेरा साथ के साथ दस्तक देंगे। फिल्म एक तेरा साथ का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
थ्रिलर शैली एक तेरा साथ की फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शरद मल्होत्रा राजस्थान के राजकुमार की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में बंधिनी फेम हृदु दुदानी अभिनेता शरद मल्होत्रा की को-स्टार होंगी।
इससे पहले शरद मल्होत्रा हिन्दी फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव में नजर आए थे, जो वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी थी। टेलीविजन की दुनिया में शरद मल्होत्रा छाए हुए हैं।