मुम्बई। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ विज्ञापनों में काम कर चुकीं एली अबराम अब अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मकार नीरज पांडे ने अपनी अगली फिल्म नाम शबाना के लिए एली अबराम को अप्रोच किया है और एली अबराम इस फिल्म के लिए हां कर चुकी हैं।
जानकारों के अनुसार एली अबराम इस प्रस्ताव से बेहद खुश हैं। जब एली एबराम को यह प्रस्ताव मिला तो उन्होंने झटपट हां कर दिया क्योंकि अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर काम करने का अपना ही मजा है।
गौरतलब है कि नाम शबाना नामक फिल्म में तापसी पन्नु मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार और एली अबराम भी इस फिल्म में नजर आएंगें।