कैप्टन नवाब इमरान हाशमी की होम प्रोडक्शन फिल्म
मुम्बई। सीरियल किसर और चॉकलेटी लवर की छवि से बाहर आने के लिए तड़फड़ा रहे बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म कैप्टन नवाब के लिए सख्त मेहनत कर रहे हैं।
बादशाहो अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म कैप्टन नवाब को लेकर इतने संजीदा हैं कि अपने किरदार में जान डालने के लिए पंजाबी और उर्दू लहजे में बोलना सीखने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इमरान हाशमी ने उर्दू पंजाबी सीखने के लिए अमृतसर से एक ट्यूटर हायर किया है, जो इस महीने इमरान हाशमी के साथ अपना प्रशिक्षण शुरू कर सकता है। अभिनेता के करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म का किरदार काफी मजेदार है और इमरान हाशमी किरदार की हर मांग पूरी करना चाहते हैं।
- क्या इमरान हाशमी के कारण ऐश्वर्या राय ने छोड़ी बादशाहो?
- पिया मोरे : नीति मोहन की आवाज और अंकित तिवारी की धुन पर सनी लिओनी के ठुमके
गौरतलब है कि कैप्टन नवाब इमरान हाशमी की एक्शन क्राइम थ्रिलर और होम प्रोडक्शन फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा करने वाले हैं, जो सह निर्माता भी हैं।
इस फिल्म की शूटिंग बादशाहो, जो 1 सितंबर को रिलीज होगी, रिलीज होने के बाद शुरू होने की संभावना है। फिल्म कैप्टन नवाब इस साल के अंत में या अगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी।