अमित साथ के साथ नजर आएंगी एवलिन

0
262

नई दिल्ली। भारतीय-जर्मन अभिनेत्री एवलिन शर्मा बॉलीवुड फिल्म ‘काय पो छे!’ अभिनेता अमित साध के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

evelyn sharma

एवलिन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “मैंने अमित साध संग फिल्म की है। यह बॉलीवुड फिल्म है। यह रिलेशनशिप ड्रामा है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं अलग किरदार निभा रहा हूं। मैं लगभग एक साल से इसकी शूटिंग कर रही हूं और आखिरकार इसका अंत हो रहा है। मैं इसकी रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

एलविन के दिमाग में हमेशा से था कि यह अभिनय नहीं है।

अभिनेत्री ने कहा, “जब मैं 16 साल की थी तो मैंने मिस जर्मनी पीजेंट बनने के लिए कोशिश की थी, लेकिन मेरी राह छोटी थी। मुझे मिस जर्मनी का ताज नहीं मिला लेकिन अब मैं बॉलीवुड की दसवीं फिल्म कर रही हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। आप अगर कड़ी मेहनत करते हैं और अपना टैलेंट जानते हैं तो कोई भी आपको सफल होने से रोक नहीं सकता।”

-आईएएनएस