मुम्बई। चौंकिए मत! सच में स्वयंभू फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल राशिद खान ‘केआरके’ ने अपने ट्विटर हैंडल की कीमत लगा दी है।
दिलचस्प बात तो यह है कि ट्विटर हैंडल की कीमत भी करोड़ों में है। हालांकि, इसका कोई खरीदार सामने नहीं आया।
दरअसल, देशद्रोही अभिनेता कमाल राशिद खान ने बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम को एक इंटरव्यू दिया है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस टीजर में केआरके काफी खुश और बेबाक नजर आए।
ट्विटर की कीमत
संवाददाता फरीदून शहरयार के एक सवाल के जवाब में केआरके ने कहा, ‘हां, यह मैं बेचने को तैयार हूं, यदि इंडस्ट्री के लोग इतने परेशान हैं, तो सभी चंदा एकत्र करें और मुझे दे दें।’
इतना ही नहीं, कमाल राशिद खान का दावा है कि बॉलीवुड में केवल अभिनेता आमिर खान ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकते हैं।