मुंबई। नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक फराह खान क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी के संगीत समारोह का नृत्य निर्देशन करना चाहती हैं।
युवराज सिंह ने जब डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ में एक विशेष प्रस्तुति दी थी, तब उन्होंने अपने नृत्य कौशल से सभी का दिल जीत लिया था।
युवराज सिंह ने शो में फिल्म ‘कल हो न हो’ के गीत ‘माही वे’ पर डांस किया था।
एक सूत्र के मुताबिक, फराह ने गीत पर युवराज का डांस देखकर शो के सेट पर कहा था, “मैं कसम खाती हूं कि युवराज का संगीत मैं कोरियोग्राफ करूंगी।”
खबरों के मुताबिक, युवराज अपनी मंगेतर हजेल कीच के साथ 30 नवंबर को विवाह करेंगे। युवराज के डांस वाला एपिसोड कलर्स चैनल पर शनिवार को प्रसारित होगा।
-आईएएनएस