मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपनी सुपर हिट फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यु करवाने वाली नृत्य निर्देशक और फिल्मकार फराह खान ने नो फिल्टर नेहा में नेहा धूपिया के समक्ष दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ राज खोले।
फराह खान ने कहा, “‘ओम शांति ओम’ में दीपिका एक बिल्कुल अलग शख्सियत थीं और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में बिल्कुल अलग। ‘ओम शांति ओम’ में बिल्कुल अपरिपक्व थीं। दीपिका ठीक से बोल भी नहीं पाती थीं। लेकिन, दीपिका सब कुछ कर लेती थीं, लेकिन बेहद घबराती थीं। हमें उन्हें हर चीज सिखानी पड़ती थी।”
फराह खान ने कहा, “दीपिका को अपनी अभिनय क्षमताओं पर भरोसा हो गया था क्योंकि ‘ओम शांति ओम’ के बाद दीपिका ने कई फिल्में कीं, जिन्हें देखकर मैं सोचती थीं कि दीपिका ये फिल्में करके अपना समय क्यों बर्बाद कर रही हैं, क्योंकि दीपिका इससे बेहतर करने में सक्षम हैं। ‘कॉकटेल’ में दीपिका को देखकर मुझे लगा, ‘हां, यह ठीक है।”‘ -आईएएनएस