मुंबई। फिल्म ‘हाउसफुल 3’ की रिलीज के लिए तैयार फिल्मकार साजिद-फरहाद मनोरंजक फिल्म के बाद गंभीर फिल्म पर काम करेंगे, जिसमें हास्य भी होगा।
साजिद ने आईएएनएस से कहा, “दो पटकथाएं हैं, जिन पर हम काम कर रहे हैं और इनमें से एक गंभीर फिल्म है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमारी अगली फिल्म गंभीर होगी।”
उन्होंने कहा, “भले ही यह गंभीर विषय पर आधारित है, लेकिन इसमें मनोरंजक विषय भी होंगे। हम ‘शोले’ और ‘खुदा गवाह’ जैसी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, इसलिए हमारी फिल्में मनोरंजक भी होंगी।”
‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘सिंघम 2’ जैसी फिल्मों को लिख चुके साजिद-फरहाद फिल्म ‘एंटरटेंमेंट’ के साथ निर्देशक बने।
वर्तमान में वह अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नाडीज, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन जैसे सितारे हैं।
फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, “हम वयस्क कॉमेडी से दूर रहना चाहते थे। हमारे लिए परिवारिक दर्शक अधिक महत्वपूर्ण हैं, ताकि पूरा परिवार एक साथ फिल्म का आनंद ले सकें।”
-आईएएनएस