मुम्बई। जी हां, फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर मंगलवार की सुबह (भारतीय समय अनुसार) का शुभारंभ फिल्मकार करण जौहर को एक रिप्लाई ट्वीट करने के साथ किया।
दरअसल, यह रिप्लाई ट्वीट सरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा करण जौहर के पिछले साल आए एक बयान के सदंर्भ में किया।
असल में, पिछले साल करण जौहर ने मीडिया वार्ता में स्वीकार किया था कि उनकी पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है से राम गोपाल वर्मा की सत्या का निर्देशन काफी सशक्त और बेहतरीन था।
करण जौहर ने कहा था कि फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान उनको महसूस हो रहा था कि सत्या कुछ कुछ होता है से मजबूत दावेदार है, निर्देशन के मामले में। लेकिन, अंत में 41वां बेस्ट डायरेक्टर फिल्मफेयर अवार्ड करण जौहर को मिला था।
इस मामले में करण जौहर को जवाब देते हुए राम गोपाल वर्मा ने 21 फरवरी 2017 को ट्विट किया, ‘अरे करण जौहर कुछ कुछ होता है सत्या से बेहतर थी कि नहीं मैं नहीं जानता, लेकिन, कुछ कुछ होता है ने तुम्हारी जैसी चिरस्थायी शख्सियत बनाई है, इसलिए कुछ कुछ होता है पर गर्व है।’