मुम्बई। फिल्म अभिनेता सलमान खान के मशहूर अंगरक्षक शेरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने का मामला सामने आया है। महिला शिकायतकर्ता ने सलमान खान के अंगरक्षक पर धमकाने और सामुहिक बलात्कार करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
खार थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 31 वर्षीय शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पहले पुलिस शिकायत दर्ज करवाने में बिग बॉस प्रतियोगी जुबैर खान की मदद की थी, जिसके साथ सलमान खान ने बिग बॉस रियलिटी शो पर काफी बदतमीजी भरा व्यवहार किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार इस मामले को सुलझाने के लिए सलमान खान के अंगरक्षक ने कथित तौर पर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की।
FIR Registered @MumbaiPolice Against Salman Khan’s bodyguard #Shera #salmankhan #biggboss pic.twitter.com/A4BufbikoC
— Neelima Kulkarni (@starneelima) October 21, 2017
शिकायत के अनुसार शेरा ने कथित तौर पर कहा, ‘आप भाई को क्यों तकलीफ दे रही हैं, जो है आपस में सैटल कर लो।’ इसके बाद धमकी भरे लहजे में कहा, ‘रंडी तू हमको बदनाम करेगी। हम तेरा 10 लोगों के सामने गैंगरेप करेंगे।’
शिकायतकर्ता ने शेरा की सारी वार्ता को मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, और इसकी एक कॉपी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है। इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सलमान खान के अंगरक्षक शेरा ने शिकायतकर्ता के सभी आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है।