मुम्बई। जी हां, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत और कृति सैनन अभिनीत फिल्म राबता का फर्स्ट लुक पोस्टर के रूप में सामने आ चुका है।
इस पोस्टर में सुशांतसिंह राजपूत और कृति सैनन का अंतरंगी राबता देखने लायक है। हालांकि, इससे पहले हम आयुष्मान खुराना परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर और शाह रुख खान अनुष्का शर्मा के रोमांटिक पोस्टर देख चुके हैं।
इतना ही नहीं, सुशांत और कृति ने 9 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म राबता के पोस्टर को भी बड़े अनोखे अंदाज के साथ पेश किया है।
What’s ❤ without fun, games & lots of madness! @itsssr & @kritisanon have something to show you… #RaabtaFirstLook@TSeries @MaddockFilms pic.twitter.com/pIY1mFRG6U
— Raabta (@RaabtaOfficial) April 13, 2017
जानकारी के मुताबिक दिनेश विजान द्वारा निर्देशित फिल्म राबता का ट्रेलर 17 अप्रैल को रिलीज होगा। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हुई थी।