नयी दिल्ली। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना के बाद अब सफल इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म निर्माता और बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान एक किताब लेकर आ रही हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए ई-मेल साक्षात्कार में गौरी खान ने कहा, “मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपने परिवार के साथ समय बिताती हूं और मैं अपने काम और परिवार के बीच एक संतुलन बना कर रखती हूं।”
अपने संपूर्ण जीवन यात्रा पर पुस्तक लिखे जाने के सवाल पर गौरी खान ने कहा, “मेरी इस जीवन यात्रा में ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन मैं प्रसिद्ध बिल्डरों के साथ मिलकर एक किताब कॉफी टेबल ला रही हूं।”
इनदिनों एक विज्ञापन में नजर आ रही गौरी खान कैमरे के सामने बहुत कम ही आती हैं। दरअसल, गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहती हैं, न कि अभिनेत्री के तौर पर।
गौरतलब है कि गौरी खान ने 1991 में शाह रुख खान से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। वहीं सरोगेट मदर के द्वारा 2013 में उनका तीसरा बच्चा अबराम हुआ।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।