फिल्‍म ‘बहन होगी तेरी’ में नजर आएंगें गौतम गुलाटी

0
253

लखनऊ। अभिनेता गौतम गुलाटी, अजय के. पन्नालाल की आगामी फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के कलाकारों में शुमार हो गए हैं। इसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन भी हैं।

गौतम गुलाटी फिल्म की शूटिंग के लिए वर्तमान में लखनऊ में हैं और उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी।

gautam-gulati-004

इंस्टाग्राम में दिए संदेश में अभिनेता ने इस फिल्म में काम करने का अवसर देने के लिए फिल्मकार टोनी डिसूजा का शुक्रिया अदा किया।

अभिनेता ने लिखा, “बहन होगी तेरी’। शुक्रिया टोनी डिसूजा। मेरे साथ हमेशा रहने के लिए शुभकामनाएं।”

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड पकड़े एक फोटो भी साझा की है।

गौतम और डिसूजा ने इससे पहले ‘अजहर’ फिल्म में साथ काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री का किरदार निभाया था। -आईएएनएस