मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि हॉरर फिल्मों को अगर बेहतरीन संगीत के साथ पेश किया जाए, तो वे एक लिहाज से कालजयी साबित हो सकती हैं।
आईएएनएस को दिए अपने बयान में फिल्मकार ने कहा, “अगर संगीत अच्छा हो, तो हॉरर फिल्में अपनी अहमियत वापस पा सकती हैं। यहीं सबूतों का भी कहना है।”
भट्ट ने कहा कि डर एक प्रकार का अंश है और अगर इसे अच्छे संगीत के साथ दर्शाया जाता है, तो इसकी अहमियत अपना स्थान वापस हासिल कर सकती है।
उन्होंने कहा, “हमने हॉरर फिल्मों को अच्छे रोमांस के साथ दर्शाया है, ताकि यह एक विशेष प्रकार के अंश के रूप में नजर आए।”
बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को बेहतरीन रूप से दर्शाने वाले फिल्मकार भट्ट ‘राज रिबूट’ की रिलीज के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। इसमें इमरान हाशमी और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं।
भट्ट का कहना है कि वह ‘राज रिबूट’ के टीजर और इसके संगीत को मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं।
फिल्मकार ने 2003 में आई फिल्म ‘फुटपाथ’ के जरिए इमरान को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी और उनका कहना है कि अभिनेता ने काफी लंबा सफर तय किया है।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी। -आईएएनएस