मुंबई। वजह तुम हो अभिनेता गुरमीत चौधरी बड़े पर्दे पर नग्न होने को तैयार हैं, जिस तरह आमिर खान पीके में हुए थे।
गुरमीत चौधरी ने आईएएनएस से कहा, “मेरा मानना है कि मैं अपने सभी किरदारों को अपना 100 प्रतिशत दूंगा। मैं भावुक अभिनेता हूं। अगर किसी किरदार के लिए लिए नग्नता आवश्यक होता तो मैं यह करना पसंद करूंगा। फिल्म की पटकथा के फलस्वरूप मुझे नग्नता पसंद है।”
अभिनेता ने कहा, ‘अगर राजकुमार हिरानी ने कहा कि आपको अपनी भूमिका के लिए नग्न आने की जरूरत है तो मैं बिना कपड़ों के आने को तैयार हूं। कल्पना करें कि अगर मैं असल जिंदगी में नग्न आने के लिए तैयार हूं, तो अपनी भूमिका के लिए मैं किसी भी हद तक आगे जा सकता हूं।”
फिल्म वजह हो तुम के बारे में अभिनेता ने कहा, “हम इसे इरोटिक फिल्म नहीं कह सकते, क्योंकि आप फिल्म में प्यार देखेंगे और यह काफी मायने रखता है। यह मजबूत कहानी पर आधारित है, जो इसकी रीढ़ है।”
अभिनेता ने कहा, “मैं अब तक की मिली प्रतिक्रिया से खुश हूं। लड़कियों से हॉट सुनना शानदार है। मुझे इसमें थोड़ी शर्मिदगी महसूस हुई लेकिन यह तारीफ है।”
-आईएएनएस