मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत फिल्म हरामखोर से जुड़ा एक रोचक तथ्य सामने आया है। इस तथ्य के बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे, विशेषकर उस स्थिति में जब आपको पता चलेगा कि बॉलीवुड में 35 करोड़ से लेकर 350 करोड़ के बजट में फिल्म बनकर तैयार हो रही हैं।
जी हां, फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘उनकी फिल्म हरामखोर एक करोड़ की भी कम लागत से बनकर तैयार हुई है।’
दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म का निर्माण फेसबुक द्वारा पैसे जुटाकर किया गया था। सिख्या एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के साथ उस समय तक अनुराग कश्यप का बैनर फैंटम नहीं जुड़ा था। हालांकि, बाद में अनुराग कश्यप को फिल्म अच्छी लगी और अनुराग बातौर निर्माता फिल्म के साथ जुड़े।
गुनीत मोंगा ने अपने बयान में कहा, ‘हम एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) की पिच लैब में थे, जहां हमें अपनी फिल्म की बोली लगानी थी और हम इस फिल्म की बोली जीत गए, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा प्रायोजित थी। हमें उनकी तरफ से फिल्म के लिए अनुदान भी मिला, जो हमारी फिल्म के निर्माण में काम आया।’
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा बैन किए जाने के बाद फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण से ग्रीन सिग्नल लेकर 13 जनवरी 2017 को रिलीज होने जा रही है।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे