Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsजून में होगा हरिहरन के बेटे का डेब्‍यु

जून में होगा हरिहरन के बेटे का डेब्‍यु

मुंबई। मशहूर गायक हरिहरन का बेटा करण हरिहरन फिल्मों में बातौर अभिनेता कदम रखने जा रहा है। अभिषेक जावकर निर्देशित ‘मिसिंग ऑन अ वीकेंड’ अगले महीने रिलीज होने जा रही है।

आगामी फिल्म ‘मिसिंग ऑन अ वीकेंड’ के निर्देशक अभिषेक जावकर का कहना है कि इसमें और आमिर खान अभिनीत ‘तलाश’ फिल्म में कोई समानता नहीं है।

karan hariharan
जावकर ने आईएएनएस को बताया, “तलाश’ से कोई समानता नहीं है। कहानी बिल्कुल अलग है। एकमात्र समानता यह है कि दोनों फिल्मों में जांच और एक हत्या की गुत्थी सुलझाना शामिल है।”

उन्होंने कहा, “हमारी कहानी गोवा पर आधारित है, जबकि ‘तलाश’ मुंबई पर आधारित थी। हमारी फिल्म युवाओं के बारे में है, जबकि ‘तलाश’ युवाओं के बारे में नहीं थी। ‘तलाश’ में एक अलौकिक पहलू था, लेकिन हमारी फिल्म पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित है और अलग-अलग अपराधों के बारे में है, जो वास्तव में समाज में घटित हुए हैं।”

गौरतलब है कि यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments