मुंबई। बॉलीवुड में अपने नृत्य से खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह पहले स्टेज डांसर होने के साथ-साथ स्ट्रीट डांसर भी हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें स्टेज डांसिंग या स्ट्रीट डांसिंग में से कौन-सा डांस फॉर्म पसंद है? उन्होंने कहा, “मुझमें स्टेज डांसिंग है, क्योंकि मैंने कथक सीखा है, लेकिन इसमें थोड़ी स्ट्रीट डांसिंग भी है क्योंकि जब आप बॉलीवुड डांसिंग करते हैं तो इसमें सभी चीजों का मिश्रण होता है।”
माधुरी लोकप्रिय शो ‘सो यू थिंक यू कॅन डान्स’ के भारतीय संस्करण के अनावरण पर उपस्थित हुईं। शो में वह कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बोस्को मार्टिस के साथ निर्णायक मंडल की सदस्य बनेंगी।
माधुरी को ‘एक दो तीन’, ‘धक धक करने लगा’, ‘मार डाला’ जैसे डांसिंग नंबर के लिए जाना जाता है।
‘सो यू थिंक यू कॅन डान्स’ में नृत्य के दो रूपों के बीच लड़ाई दिखाई जाएगी।
नृत्य के दोनों रूपों में पसंदीदा के बारे में माधुरी ने कहा, “स्टेज पर, इधर बिरजू महाराज जैसे कई शास्त्रीय नर्तक हैं। मुझे लगता है कि टेरेंस लेविस अद्भुत स्टेज डांसर हैं। बोस्को और गोविंदा शानदार स्ट्रीट डांसर हैं। ऋतिक बहुत प्यारे स्टेज डांसर हैं और वह किसी भी तरह का नृत्य कर सकते हैं।”
माधुरी इससे पहले डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन में निर्णायक मंडल की सदस्य बनी थीं। आईएएनएस