मुम्बई। यदि आप अभिनेता व स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन हैं, और आपको कपिल की फिल्म फिरंगी का बेसब्री से इंतजार है।
यदि ऐसे में आप अपनी बेकरारी को शांत करने के लिए कपिल शर्मा की आगामी फिल्म फिरंगी का ट्रेलर देखने में लगे हैं, जो हाल ही में यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।
तो आप सतर्क हो जाईए, क्योंकि अभी तो फिल्म फिरंगी के तीसरे चरण की शूटिंग शुरू हुई है, ऐसे में ट्रेलर का रिलीज होना मुश्किल है।
पड़ गए ना सोच में, यदि फिरंगी का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ तो यह कौन सी फिल्म का सीन है, जिसमें कपिल शर्मा इतने बेहतरीन लग रहे हैं।
चिंता न करें। हमारे पास इस सवाल का भी जवाब है। दरअसल, कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने माइक्रोमैक्स के लिए ‘अंग्रेजीपंती को अंगूठा’ नामक एक विज्ञापन किया था। उस विज्ञापन की कांट छांट करके फिरंगी फिल्म का फर्जी ट्रेलर तैयार किया गया।
असली विज्ञापन फिल्म – हुनर की कोई भाषा नहीं होती
यदि अब आप पूरा मामला समझ गए हों, तो औरों को जरूर समझाएं, जालसाजी से बचें। यदि जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें।