मुम्बई। जी हां, जाने माने भारतीय साहित्यकार धर्मवीर भारती के बेहद लोकप्रिय उपन्यास गुनाहों का देवता आधारित फिल्म का शीर्षक एक प्यार का नगमा है रखा गया है, जो साल 2018 में रिलीज होगी।
जानकारी के मुताबिक फिल्म एक प्यार का नगमा है का निर्माण ओझा ब्रदर्स एंटरटेनमेंट बैनर तले धर्मेंद्र शेखर ओझा करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन स्वयं धर्मेंद शेखर ओझा करेंगे और फिल्म 2018 में रिलीज होगी।
अमिताभ बच्चन को फिल्म पूरी नहीं होने पाने का अफसोस
एक प्यार का नगमा है की स्टार कास्ट चयन प्रक्रिया जारी है, जो जल्द ही घोषित की जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आएंगे। हालांकि, कुछ समय पहले ओझा ने फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेने की इच्छा जाहिर की थी।
बता दें कि चंद्र सुधा की अनोखी प्रेम कहानी कहता उपन्यास गुनाहों का देवता, जो धर्मवीर भारती ने 1949 में लिखा था, आज भी हिंदी साहित्य प्रेमियों में बेहद लोकप्रिय है। चंद्र सुधा की नजरों में देवता बनने के चक्कर में गुनाहों का देवता बन जाता है और शुधा की शादी कहीं और हो जाती है।