मुंबई। भले ही एक्शन और डांस हीरो टाइगर श्रॉफ की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन, फिल्म निर्माता साजिद नाडियादवाला को टाइगर पर पूरा भरोसा है।
तभी तो साजिद नाडियादवाला टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बागी 2 पर पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बेहतरीन एक्शन मूवी बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही।
फिल्म बागी 2 के एक्शन सीन सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों को मुंह में उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देंगे।
इसके लिए साजिद नाडियादवाला ने फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीशियन और कोरियोग्राफर जोड़े हैं, जो थाईलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, लॉस एंजलिस, अमेरिका और चीन आदि जैसे देशों से हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्देशक अहमद खान के साथ फिल्म की पूरी टीम लगभग छह महीने से काम कर रही है। इस फिल्म से बॉलीवुड में एक्शन मूवीज बनाने के तौर तरीके बदल जाएंगे।
रिपोर्ट/अनिल बेदाग