मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सीमा बिस्वास अभिनीत फिल्म ‘होल्डिंग बैक’ आगामी फिल्म फेयर के लघु फिल्म पुरस्कार 2017 में प्रतिस्पर्धा करेगी।
विल्सन लुइस द्वारा निर्देशित फिल्म 1999 की वास्तविक घटना पर आधारित है। इसमें अपने दोस्त की शादी के लिए चेन्नई से बेंगलुरू जा रहे शिव नामक व्यक्ति की रेलगाड़ी में मौत हो जाती है। जो अपनी मां और बड़े चचेरे भाई सुरेश के साथ था। यह फिल्म बेटे की मौत पर मां की भावनात्मक यात्रा से संबंधित है।
सीमा ने कहा, “यह देखना सम्मान की बात है कि ‘होल्डिंग बैक’ जैसी लघु फिल्म फिल्म फिल्मफेयर पुरस्कारों में प्रतिस्पर्धा करेगी। मैं इसकी सराहना से खुश हूं। मैं फिल्म को मिल रही सराहना से अभिभूत हूं। इसमें शिव की मां की भूमिका मेरे लिए सम्मान की बात है।”
सीमा बिस्वास वर्ष 1994 की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में फूलन देवी की भूमिका से मशहूर हुईं। लघु फिल्म ‘होल्डिंग बैक’ में अनंत महादेवन, आदित्य लखिया, राज अर्जुन और कुणाल कुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
उल्लेखनीय है कि 62वां फिल्मफेयर पुरस्कार जनवरी 2017 में आयोजित होगा। -आईएएनएस