मुम्बई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के पोस्टर जारी हो चुके हैं। इरोज इंटरनेशनल की तरफ से जारी किए पोस्टरों में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, लीजा हेडन और नरगिस नजर आ रही हैं।
3 जून को रिलीज होने वाली फिल्म हाउसफुल 3 का निर्देशन फरहाद-साजिद ने किया है। जारी किए पोस्टरों के अनुसार, अभिषेक बच्चन के साथ नरगिस, अक्षय कुमार के साथ जैकलीन और रितेश के साथ लीजा हेडन रोमांस करती नजर आएंगी।
ख़बर है कि इस फिल्म में चंकी पांडे डबल रोल में नजर आएंगे। पोस्टर में केवल मुख्य सितारों को जगह दी गई है। हालांकि, फिल्म में जॉनी लीवर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं।