नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय ‘खिलाड़ी’ कुमार के साथ बेबी में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नु ने हाल में फिल्म पिंक के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम किया है। निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक 16 सितंबर 2016 को रिलीज होने जा रही है।
अमिताभ बच्चन जैसी सिने हस्ती के साथ काम करने के बारे में जब तापसी पन्नु से उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो पिंक अभिनेत्री ने कहा, ‘नहीं, यह मौका डरावना नहीं था। वास्तव में यह रोमांचक था, मैं बिल्कुल भी घबराई नहीं थी, मैं बहुत उत्साहित थी। मैंने उनके साथ उन मुश्किल दृश्यों को पर्दे पर साझा करने का आनंद लिया।’
बात को आगे बढ़ाते हुए 29 वर्षीय अदाकारा तापसी पन्नु ने कहा, ‘सच तो यह है कि 73 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से मुझे एक नई ऊंचाई मिली है।’ फिल्म पिंक के बारे में खुलासा करते हुए तापसी पन्नु ने कहा, ‘फिल्म पिंक दुष्कर्म के बारे में नहीं है बल्कि यह तो वास्तविक जीवन की घटनाओं और अनुसंधान पर आधारित है। अदालत में यौन छेड़छाड़ के कई मामले हैं, यह किसी खास मामले पर आधारित नहीं है।’
गौरतलब है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म ‘पिंक’ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है और फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं। -आईएएनएस