Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/News'मोहनजो दड़ो' के First Look में Dashing दिखे ऋतिक

‘मोहनजो दड़ो’ के First Look में Dashing दिखे ऋतिक

मुम्‍बई। जोधा अकबर की जोड़ी आशुतोष गोवारिकर और ऋतिक रोशन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

आशुतोष गोवारिकर ने अपने अगली फिल्‍म ‘मोहनजो दड़ो’ का फर्स्‍ट पोस्‍टर जारी कर दिया है और साथ ही फिल्‍म को एक मोशन पोस्‍टर भी। महाकाव्य साहसिक-रोमांस फिल्म ‘मोहनजो दड़ो’ में ऋतिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी, जो तेलुगु तमिल फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

mohenjo daro
हालांकि, ‘मोहनजो दड़ो’ के पहले पोस्‍टर में पूजा हेगड़े को शामिल नहीं किया गया। इसमें केवल ऋतिक रोशन जबरदस्‍त लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर पर बेहतरीन तरीके से कार्य किया गया है। इस फिल्‍म ऋतिक रोशन एक किसान के बेटे के रूप में नजर आएंगे, जिसका नाम श्रमन है, जो बागी, सूरवीर किस्‍म का है।

फिल्‍म ‘मोहनजो दड़ो’ 12 अगस्‍त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्‍म का मुकाबला बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रुस्‍तम से होगा, जो एक असली घटना से प्रेरित फिल्‍म है। ऋतिक रोशन का पोस्‍टर अपीली है, ऐसे में अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन में जबरदस्‍त मुकाबले की उम्‍मीद है।

mohenjo daro 001
आशुतोष गोवारिकर ने भले ही पिछले कुछ सालों में फ्लॉप फिल्‍में दी हों, मगर, उनका पिछले साल प्रसारित हुआ टेलीविजन शो एवरेस्‍ट बेहद उम्‍दा था। निर्देशन बेहतरीन था। सिनेमाटोग्राफी भी जबरदस्‍त थी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments