मुम्बई। काबिल अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म के लिए हां बोल दी है। ऋतिक रोशन साजिद नाडियादवाला के बैनर तले बनने जा रही एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन की अगली फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ होगी, जो फिलहाल सलमान खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट को सिनेमाघरों में पहुंचाने की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। ऋतिक रोशन और कबीर खान की इस फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना चल रही है। यकीनन, यह बॉलीवुड के सबसे महंगे प्रोजेक्टों में से एक होगा।
गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला ने कुछ साल पहले भी ऋतिक रोशन को एक फिल्म के लिए साइन किया था, जिसको इम्तियाज अली निर्देशित करने वाले थे। लेकिन, वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन, फिर भी ऋतिक रोशन ने साजिद नाडियाडवाला को इस प्रोजेक्ट के लिए न नहीं कही।