ख़बर है कि सुपर 30 का अंग्रेजी संस्करण बनाने की बात चल रही है। ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर 30 को अंग्रेजी में बनाने के लिए जाने माने हॉलीवुड स्टूडियो ने दिलचस्प दिखायी है।
इससे पहले हॉलीवुड स्टूडियो ने विपुल शाह की आंखें के भी राइट्स खरीदे थे, लेकिन, आज तक उस पर कोई फिल्म नहीं बनायी गई।
AsianAge की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ काम करने वाले एक हॉलीवुड स्टूडियो ने सुपर 30 में दिलचस्पी दिखाई है। इस फिल्म को अंग्रेजी संजीव दत्ता लिख सकते हैं। स्टार कास्ट को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ, क्योंकि स्टार कास्ट का चयन निर्देशक के तय हो जाने के बाद किया जाएगा।
आनंद कुमार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित हैं। वैसे तो ऋतिक रोशन में हॉलीवुड के सितारों जैसा चार्म है, लेकिन, यह चार्म हॉलीवुड निर्देशक को दिखताा है या नहीं, यह तो आने वाला कल ही बताएगा।