मुम्बई। अभिनेत्री कंगना रनौट और ऋतिक रोशन का फिर से सुर्खियों में आया विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रनौट की इंटरव्यू के बाद ऋतिक रोशन ने अपना पक्ष रखने के लिए इंटरव्यू दिए और खुला पत्र भी लिखा।
ऋतिक रोशन के बयानों को सुनने के बाद फरहान अख़्तर ने भी पत्र लिख मारा। फरहान अख्तर के इस पत्र की सिने हस्तियों ने जमकर सराहना की।
लेकिन, इस मामले में नया मोड़ ऋतिक रोशन का नया पत्र लेकर आया है, जिसमें ऋतिक रोशन मीडिया और दोस्तों से निवेदन करते हुए नजर आए।
इस पत्र के अनुसार ऋतिक रोशन को इंटरव्यू के लिए निवेदन आ रहे हैं। लेकिन, ऋतिक रोशन इस मामले में अब अधिक कुछ बोलने के मूड में नहीं हैं। ऋतिक रोशन के अनुसार उन्होंने दबाव के बीच अपना पक्ष रख दिया है और मीडिया ने उसको अच्छे से कवरेज भी दिया।
पत्र में ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘मीडिया को क्या कवर करना चाहिये और क्या नहीं के बारे में बताने वाला मैं कोई नहीं होता। लेकिन, मामला जांच के अधीन है, इसलिए हम सबके लिए अच्छा होगा कि केस संबंधित अपडेटों पर ध्यान रखा जाए।’
धन्यवाद के साथ निवेदन करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस दर्दनाक समय में मेरा समर्थन किया। लेकिन, मैं सभी दोस्तों और निगरानी करने वालों से निवेदन करना हूं कि अब इस मामले में पक्ष लेना बंद कर दें।’
अंतिम में ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मैं इस मामले को खत्म करने के मूड में नहीं हूं। लेकिन, मैं केवल सुझा रहा हूं कि इस मामले में जांच होने दो, और भविष्य में केवल प्रवक्ताओं को जानकारी देने दें।’