ऋतिक रोशन अभिनीत आनंद कुमार बायोपिक सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है। ऋतिक रोशन के साधारण आदमी के किरदार वाली सुपर 30 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बात का अंदाजा तो सिने खिड़की पर सुपर 30 की कलेक्शन से लगाया जा सकता है।
ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन के भीतर 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।
गौरतलब है कि दस दिन के भीतर 100.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली सुपर 30 ने पहले तीन दिन में पचास करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। फिल्म सुपर 30 की शुरूआत 11 करोड़ रुपये के कलेक्शन से हुई जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म सुपर ने लंबी छलांग लगाते हुए 18.19 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 20.70 करोड़ का कारोबार किया था।
सोमवार के बाद फिल्म सुपर 30 के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन, यह उम्मीद से काफी कम थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निरंतर 5 करोड़ से ऊपर के कलेक्शन को बनाए रखा और एक हफ्ते में फिल्म सुपर 30 लगभग 75 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी।
दूसरे शुक्रवार को फिल्म सुपर 30 का कलेक्शन गिरकर 4.52 करोड़ रुपये तक आ गया जबकि शनिवार को फिल्म ने जोरदार छलांग लगाते हुए 8.53 करोड़ का कारोबार किया जबकि रविवार को 11.68 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर गई।
Pankaj Tripathi, Reliance Entertainment, Phantom Films, Mrunal Thakur, Amit Sadh, Nandish Sandhu, Vikas Bahl, Super 30, Hrithik Roshan,