मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म करने से एक बार फिर मना कर दिया है।
जी हां, इससे पहले भी ऋतिक रोशन ने करन जौहर की पेशकश ठुकरा दी थी। दरअसल, करन जौहर ऋतिक रोशन को लेकर शुद्धि बनाना चाहते थे। इस फिल्म के लिए ऋतिक ने पहले तो हां कह दिया, मगर, बाद में स्वास्थ्य अच्छा न होने की बात कहते हुए फिल्म से किनारा कर लिया।
हालांकि, ऋतिक रोशन करन जौहर के साथ अग्निपथ, कभी खुशी कभी गम जैसी सफल फिल्म कर चुके हैं।
हाल में करन जौहर ने ऋतिक रोशन को अपनी अगली फिल्म कलंक के लिए पेशकश की, तो ऋतिक रोशन ने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया, क्योंकि यह पीरियड ड्रामा फिल्म है। और अगस्त में पहले से ऋतिक रोशन की मोहनजो दड़ो पीरियड ड्रामा फिल्म आ रही है, ऐसे में ऋतिक रोशन नहीं चाहते कि वे लगातार पीरियड ड्रामा फिल्म करें।
क्या करन जौहर की कलंक भी शुद्धि की तरह लटक जाएगी ? या किसी और सितारे के साथ कलंक बनकर सामने आएगी ?