मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में डिजाइनर राहुल रावल के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर देखा गया।
इस मौके मीडिया बातचीत के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि एक बॉलीवुड हस्ती होने के नाते हर वक्त अच्छा दिखने का कितना दबाव होता है? तो रणबीर कपूर ने कहा, “निश्चित तौर पर होता है। आप देखते हैं कि कितनी आलोचनाएं होती हैं, लेकिन शुक्र है कि मुझे अपने बारे में ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला। इसलिए, मैं जो चाहे वह पहन सकता हूं। मैं जहां भी जाता हूं, फिट व आकर्षक दिखने की कोशिश करता हूं।”
हाल ही में अपनी कथित प्रेमिका अभिनेत्री कैटरीना कैफ से अलग हुए अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उनका ख़राब समय चल रहा है, तो रणबीर कपूर ने सिर्फ इतना कहा, “मैं नहीं जानता।”
रणबीर कपूर अब अपनी आगामी फिल्म करन जौहर निर्देशित ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, एश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसके अलावा उन्हें अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में कैटरीना के साथ देखा जाएगा। -आईएएनएस