मुम्बई। फिल्म रुस्तम में नेवी की वर्दी तो जॉली एलएलबी 2 में वकील का काला कोट पहनने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी भी दर्शकों को किसी मुद्दे पर उपदेश देने या उनकी मानसिकता बदलने के बारे में नहीं सोचा है।
अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए फिल्में नहीं करता। मैं वहीं फिल्में करता हूं जिन पर मुझे यकीन है, इसलिए मैं वहीं फिल्में पेश करता हूं, जिनमें मुझे खुद यकीन है। अगर किसी को फिल्म पसंद आती है या नहीं आती है तो यह लोगों के ऊपर निर्भर करता है।’
अक्षय कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने फिल्म ‘ओह माय गॉड’ इसलिए की, क्योंकि मैं मूर्ति पूजा में यकीन नहीं रखता हूं। मुझे लगता है कि भगवान हम सबके अंदर होते हैं। कई लोगों ने मुझे बताया कि फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई और वे भी मूर्ति पूजा में यकीन नहीं रखते।’
हालांकि, अक्षय कुमार कहते हैं, ‘मैंने जानबूझकर फिल्मों के जरिए किसी को सीख देने की कोशिश कभी नहीं की।’
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे