मैड्रिड। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने चार दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईफा) के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए युवाओं को अपना दायरा बढ़ाने की सलाह दी है।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “आप जो हैं, आपको वही रहना होगा। आपको अलग-अलग चीजें विकसित करने में समर्थ होना होगा। लोगों को स्वयं पर पाबंदी नहीं लगानी चाहिए।”
अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वांटिको’ से दुनियाभर में प्रसिद्धि पा चुकीं प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ ड्वेन द रॉक जॉनसन और जैक एफ्रॉन सरीखे हॉलीवुड सितारे हैं।
फिल्म में वह विक्टोरिया लीड्स नामक एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा को 17वें आईफा में परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार है।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं यहां आकर बहुत खुश हूं क्योंकि मेरा मानना है कि जहां भी फिल्म जगत एकत्र होता है, वो अपने आप में एक अलग अहसास होता है। मंच पर परफॉर्म करना भी जान में जान डाल देता है।”
-आईएएनएस