मुम्बई। आमिर ख़ान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले अभिनेता इमरान ख़ान का कैरियर रसतल में जा चुका है।
जी हां। बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में शुमार आमिर ख़ान के भांजे का कैरियर डूबता नजर आ रहा है। इस बीच ख़बर आई है कि अब आमिर ख़ान इमरान ख़ान की डूबती नैया को पार लगाने के लिए कमर कस चुके हैं।
‘कट्टी बट्टी’ फिल्म अभिनेता इमरान ख़ान को आमिर ख़ान का प्रोडक्शन हाउस नए अवतार में उतारने की योजना बना रहा है। इसको इमरान ख़ान की री-लांचिंग की तरह देखा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। पूरी पटकथा इमरान ख़ान को ध्यान में रखकर लिखी जा रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी। हालांकि, आमिर ख़ान और इमरान ख़ान इसको लेकर जल्दी में नहीं हैं।













