मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ हाल में द रिंग की शूटिंग पूरी करने वाले फिल्मकार इम्तियाज अली ने अपनी पहली फिल्म के लिए खुद डायलॉग लिखे जबकि हिन्दी में बेहद कमजोर थे।
इस बात का खुलासा जब वी मेट निर्देशक ने हाल में दैनिक जागरण को दिए एक साक्षात्कार में किया। फिल्मकार ने बातचीत में खुलासा किया कि जब वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म सोचा ना था बनाने की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने खुद फिल्म की डायलॉग लिखे, लेकिन उनकी हिन्दी अच्छी नहीं थी।
इस बारे में जब उनकी हिन्दी शिक्षिका रेणु अग्रवाल को पता चला तो उन्हें सदमा लग गया। उनको विश्वास ही नहीं हुआ।
दरअसल, इम्तियाज अली हिन्दी में काफी कमजोर छात्र थे और दसवीं में आकर हिन्दी से नाता तोड़ लिया था।
हालांकि, निर्देशक ने अपनी पहली फिल्म सोचा ना था के संवाद लिखने के लिए अनुराग कश्यप और ईशान त्रिवेदी से संपर्क साधा था, लेकिन बात बन सकीं।
रोचक बात तो यह है कि इम्तियाज अली को दूसरी फिल्म के लिए सम्मानित किया गया, जिसके संवाद भी खुद इम्तियाज अली ने लिखे थे।