नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ऑल इंडिया रेडियो पर 25 जून, 1975 की रात आपातकाल की घोषण करते समय दिए गए भाषण को आगामी फिल्म ‘सन पच्चत्तर’ में शामिल किया जाएगा।
‘पैनिक’ शीर्षक वाले इस भाषण को ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ से चर्चित संदीप माधवन ने तैयार किया है।
फिल्म के निर्माता कबीर लोवी ने एक बयान में कहा, “इंदिरा गांधी की आपातकाल के प्रसिद्ध भाषण का ऑडियो अधिकार ऑल इंडिया रेडियो से और वीडियो का अधिकार ‘भारतीय फिल्म अनुभाग’ से लिया गया है, क्योंकि उन्हीं के पास इसके अधिकार हैं।”
‘तमंचे’ फिल्म के निर्देशक नवनीत बहल की फिल्म ‘सन पच्चत्तर’ में कै कै मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
-आईएएनएस